SBI की सोशल लोन मार्केट में शानदार एंट्री, विदेशी बाजारों से एक अरब डॉलर जुटाए

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने जापान और ताइवान स्थित उधारदाताओं के सहयोग से $1 बिलियन का सिंडिकेटेड सामाजिक ऋण सुविधा पूरा कर लिया है.

SBI (Photo: PTI)

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की सोशल लोन मार्केट (Social Loan Market) में शानदार एंट्री हुई है. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने जापान और ताइवान स्थित उधारदाताओं के सहयोग से $1 बिलियन का सिंडिकेटेड सामाजिक ऋण सुविधा पूरा कर लिया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सामाजिक ऋण बाजार में उतर गया है. देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने इसके लिए ऋणदाताओं के समूह से एक अरब डॉलर का कर्ज (सिंडिकेट सोशल लोन) जुटाया है. SBI Fake Message: क्या आपको भी आया है स्टेट बैंक की तरफ से ये SMS? सचेत हो जाएं वरना अकाउंट हो जाएगा खाली.

यह एशिया-प्रशांत के बाजार में किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया सबसे बड़ा पर्यावरणीय, सामाजिक और शासन (ईएसजी) से संबंधित ऋण है. एसबीआई ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह कर्ज 50 करोड़ डॉलर के प्राथमिक निर्गम और इतनी की राशि के ग्रीनशू विकल्प के जरिये जुटाया गया है. यह इस तरह का एसबीआई का पहला निर्गम है.

एसबीआई के इस निर्गम को ताइवान, जापान, चीन और पश्चिम एशिया के बैंकों से काफी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया मिली. विनिमय दर के लिहाज से एक अरब डॉलर करीब 8,200 करोड़ रुपये बैठते हैं. यह कर्ज एसबीआई के साथ घरेलू ईएसजी वित्तपोषण बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह क्षेत्र में किसी वाणिज्यिक बैंक द्वारा जुटाया गया सबसे बड़ा ईएसजी कर्ज है.

Share Now

\