सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने कहा- मोदी जी मेरे बड़े भाई और मैं छोटा भाई, की जमकर तारीफ
बता दें कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आए हैं. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्लुल अजीज अल सऊद दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार देर रात को भारत यात्रा पर पहुंचे हैं. इस दौरान उनकी भारत में जमकर खातिरदारी की गई. जिसकी अगुवाई खुद पीएम मोदी ने की. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ़ की, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरे बड़े भाई हैं और मैं उनका छोटा भाई हूं, मैं मोदी जी का बड़ा प्रशंसक हूं.
बता दें कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर आए हैं. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुझे यकीन है कि हम सऊदी अरब और भारत के हित के काम कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और सऊदी के बीच संबंध हमारे डीएनए में है.
इस मुलाकात में कई अहम समझौतों पर दस्तखत होने की उम्मीद है. इससे पहले सलमान पाकिस्तान दौरे पर थे, जहां उन्होंने 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए. सऊदी प्रिंस की इस यात्रा पर भारत का मुद्दा आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने पर रहेगा.
गौरतलब हो कि सऊदी अरब के शाहजादे ऐसे समय में भारत की यात्रा पर आए हैं जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.