Delhi: बदला लेने के लिए Ex गर्लफ्रेंड की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर की पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

एक व्यक्ति को अपनी पूर्व प्रेमिका की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

नयी दिल्ली, 6 मई: राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यक्ति को अपनी पूर्व प्रेमिका की अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के भिंड के रहने वाले अखिलेश कुमार (33) के रूप में हुई है और वह एक गांव की सरपंच का पति है.

उसने कहा कि वह पहले आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल) के एक मामले में शामिल था. पुलिस के अनुसार कुमार बदला लेना चाहता था क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे संबंध तोड़ लिये थे और इस महीने के अंत में उसकी शादी होने वाली थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘25 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के बाद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ (साइबर उत्तर) पवन तोमर की निगरानी में एक दल का गठन किया गया था.’’

पुलिस ने बताया कि कुमार दिल्ली में चालक का काम करता था. उसने बताया कि उनकी पत्नी भिंड में सरपंच चुनी गई थीं और वह तीन साल पहले वहां चली गईं थीं और इसके बाद कुमार पीड़िता के संपर्क में आया.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने कुमार के साथ अपनी अश्लील तस्वीरें और खाता पासवर्ड साझा किया था और उसे पता चला कि 27 अप्रैल को कुमार ने इन तस्वीरों को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था.’’ कलसी ने बताया कि पीड़िता के दोस्तों की मदद से एक योजना बनाकर आरोपी को नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\