Music Legend Pandit Jasraj Passes Away: शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं जताया शोक

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का निधन हो गया है. पंडित जसराज 90 साल के थे. पंडित जसराज अमेरिका के न्‍यूजर्सी में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे. वहीं उनके निधन की खबर से उन्हें चाहनेवालों से लेकर पूरे देश में एक शोक का माहौल बन गया है. पंडिज जसराज के निधन से संगीत जगत में भी मातम पसर गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने कहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंडित जसराज ( फोटो क्रेडिट- ANI)

भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज (Pandit Jasraj) का निधन हो गया है. पंडित जसराज 90 साल के थे. पंडित जसराज अमेरिका के न्‍यूजर्सी में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे. वहीं उनके निधन की खबर से उन्हें चाहनेवालों से लेकर पूरे देश में एक शोक का माहौल बन गया है. पंडिज जसराज के निधन से संगीत जगत में भी मातम पसर गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने कहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

राष्टपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, संगीत किंवदंती और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से बेहद दुखी हूं, पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज ने 8 दशकों से भी लंबे करियर में लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदनाएं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट:- 

पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त कर कहा कि, पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक गहरा प्रभाव पड़ा है. न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. दुनिया भर में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट:- 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंडित जसराज के निधन पर कहा कि सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. उन्होंने कहा कि पंडित जसराज मेवाती घराना से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता. सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नए शिखर दिए. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट:- 

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा कि महान शास्त्रीय संगीत के गायक व पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के आज निधन की खबर अति-दुःखद. उनके शोक संतप्त परिवार व उनके सभी संगीत प्रेमियों के प्रति गहरी संवेदना.

बीएसपी चीफ मायावती का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि भारत सरकार ने भी पंडित जसराज की संगीत सेवाओं के लिए उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किया है. इसके साथ ही पंडित जसराज को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड, लता मंगेशकर पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार भी मिल चुका है.

Share Now

\