पाकिस्तान के 'इनकार' के बाद समझौता एक्सप्रेस भारतीय इंजन के साथ लौटी अटारी बॉर्डर
पाकिस्तान ने गुरुवार को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए समझौता एक्सप्रेस को वाघा में रोक दिया. इसके बाद भारतीय चलक दल के सदस्य और गार्ड इंजन के साथ वाघा बॉर्डर के लिए रवाना हुए और फिर भारतीय इंजन को ट्रेन से अटैच कर अटारी के लिए चले. फिलहाल समझौता एक्सप्रेस अटारी स्टेशन पहुंच चुकी है.
पाकिस्तान (Pakistan) ने गुरुवार को सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta) को वाघा में रोक दिया. इसके बाद भारतीय चलक दल के सदस्य और गार्ड इंजन के साथ वाघा (Wagah) बॉर्डर के लिए रवाना हुए और फिर भारतीय इंजन को ट्रेन से अटैच कर अटारी (Attari) के लिए चले. फिलहाल समझौता एक्सप्रेस अटारी स्टेशन पहुंच चुकी है. इसस पहले रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि, ‘आज दोपहर बाद दो बजकर 14 मिनट पर हमें पाकिस्तानी अधिकारियों से सूचना मिली तो हमने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है और ट्रेन यहां आनी चाहिए. हालांकि, हमने उन्हें यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय चालक दल के सदस्य और गार्ड इसे सुरक्षा देते हुए वाघा से अटारी तक ले जाएंगे.'
उधर, भारत के साथ राजनयिक संबंध कमतर करने के एक दिन बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने भारत के साथ समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा निलंबित किए जाने की गुरुवार को घोषणा की. राशिद ने इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को निलंबित करने का निर्णय किया है.' उन्होंने कहा, ‘जबतक मैं रेल मंत्री रहूंगा, समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा नहीं चलेगी.’ मंत्री ने कहा कि समझौता के उन डिब्बों का इस्तेमाल ईद के मौके पर यात्रियों की आवाजाही के लिए किया जाएगा. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद पाकिस्तान में कोहराम, इमरान सरकार ने 'हमेशा के लिए' रोकी समझौता एक्सप्रेस
देखें वीडियो-
बता दें कि समझौता एक्सप्रेस में छह स्लीपर डिब्बे और एक एसी 3-टियर का डिब्बा है. शिमला समझौते के तहत इस ट्रेन सेवा की शुरुआत 22 जुलाई 1976 को की गई थी. भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी के बीच जबकि पाकिस्तान की ओर से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है.