Sambhaji Nagar Garden Accident: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हादसा, सिद्धार्थ उद्यान की दीवार गिरने से दो की मौत; VIDEO
Representational Image | PTI

Sambhaji Nagar Garden Accident: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित सिद्धार्थ उद्यान में बुधवार को एक बड़ा हादसा तब हो गया  जब उद्यान की एक पुरानी दीवार अचानक गिर गई. इस दुर्घटना में दो महिला कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मृतकों की हुई पहचान

हादसे के बाद मृतकों की पहचान स्वाती खैरनाथ (35 वर्ष, निवासी रांजणगांव, लासलगांव) और रेखा गायकवाड (38 वर्ष, निवासी सौभाग्य चौक, एन-11, हडको) के रूप में हुई है. हादसे के वक्त सभी कर्मचारी नियमित कार्यों में व्यस्त थे. इसी दौरान दीवार गिरने से वे मलबे में दब गए. यह भी पढ़े: UP: उत्तर प्रदेश के देवरिया में निर्माणाधीन ‘वाटर पार्क’ की दीवार गिरने से एक लड़के की मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में हादसा

हादसे के बाद  स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को मलबे से बाहर निकालने में मदद की और एम्बुलेंस को बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया.  डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया.

म्युनिसिपल कमिश्नर जी. श्रीकांत की  प्रतिक्रिया

घटना को लेकर जिले के म्युनिसिपल कमिश्नर जी. श्रीकांत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और कहा, "हम इस हादसे को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

 जर्जर  इमारतों का होगी ऑडिट

इसके साथ ही नगर आयुक्त ने शहर और आस-पास के सभी पुराने और जर्जर संरचनाओं का विशेष ऑडिट कराने की बात कही है, जो अगले 7 दिनों में पूरा किया जाएगा. ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि इन स्थानों को आम जनता के लिए खुला रखा जाए या नहीं.