सहारनपुर, 12 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया गया था, अब यह विकास की नई गाथा गढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि जब सहारनपुर को मजहबी उन्माद का केंद्र बना दिया गया था. जब कांवड यात्रा पर बैन लगता था तब तो जातिवादी संगठन नहीं आता था. सबके मुंह सिल दिए जाते थे. प्रदेश में पहले माफिया सिर ऊंचा करके घूमते थे. छोटी-छोटी बातों पर दंगा होता था. अब दंगा करने वाले खुद ही कहते हैं कि दंगा नहीं करेंगे. यदि वे दंगा करते हैं तो उन्हें पकड़कर उल्टा लटकाकर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं. यह भी पढ़ें : आरजेडी नेता मनोज झा का पीएम पर तंज, कहा -नौकरी, बेहतर स्वास्थ के मुद्दे पर आप चुप रहते है, लेकिन मछली आपको दिखती है – Video
उन्होंने कहा कि सहारनपुर विकास की धारा के साथ जुड़कर विकसित भारत के सपने को पूरा कर रहा है. दिल्ली से देहरादून के बीच ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन रहा है. इस विकास की गति को जारी रखना है. सहारनपुर पर मां गंगा और यमुना की कृपा है. यहां का किसान, हस्तशिल्प और कारीगरी दूर तक मशहूर है. हमारे लिए 140 करोड़ का भारत ही मोदी का परिवार है.
उन्होंने कहा कि कुछ लाेग जाति के नाम पर बरगलाएंगे, लेकिन, जब जाति पर संकट आएगा तो यह सब लोग गायब हो जाएंगे. दंगा भड़काने वाले आज जातियों का इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं. हमारी सरकार ने दंगा मुक्त माहौल दिया है. कर्फ्यू मुक्त प्रदेश दिया है. दंगा करने वालों की गर्मी को शांत करने का काम किया है.