COVID-19: महाराष्ट्र में कोविड-19 से संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव, बेटे को दिया जन्म

कोविड-19 से गंभीर रूप से संक्रमित सात महीने की गर्भवती महिला ने यहां कल्याण कस्बे के एक अस्तपाल में एक बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 अप्रैल : कोविड-19 (COVID-19) से गंभीर रूप से संक्रमित सात महीने की गर्भवती महिला ने यहां कल्याण कस्बे के एक अस्तपाल में एक बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया. कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (KDMC) के प्रवक्ता ने बताया कि 37 वर्षीय महिला को गंभीर स्थिति में यहां ‘आर्ट गैलरी’ स्थित एक सरकारी कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि महिला ने सोमवार को सामान्य प्रसव के जरिए लड़के को जन्म दिया. उन्होंने दावा किया कि केडीएमसी संचालित कोविड-19 अस्पताल में किसी गर्भवती मरीज का सामान्य प्रसव पहली बार हुआ है. यह भी पढ़ें : Corona Pandemic: फरवरी की तुलना में चार गुना बढ़ाई गई मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई

विज्ञप्ति में बताया गया कि नवजात शिशु का वजन कम है और उसे एक निजी अस्पताल की नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनएआईसीयू) में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मां और बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

Share Now

\