प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान पर ओवैसी ने ली चुटकी, कहा- PM मोदी के अभियान को दे रहीं हैं चुनौती
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साफ-सफाई को लेकर दिए गए बयान को लेकर ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को चैलेंज कर रही हैं. वह पूछना चाहेंगे कि फिर न्यू इंडिया का सपना कैसे साकार होगा.
नई दिल्ली: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साफ-सफाई को लेकर दिए गए बयान को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में चुटकी लेते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) अपने बयान से पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को चैलेंज कर रही हैं. वह पूछना चाहेंगे कि फिर न्यू इंडिया का सपना कैसे साकार होगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बताना चाहती हैं कि वह उच्च जाति की है और जो शौचालय साफ करते हैं वे उनके बराबर नहीं हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनका यह बयान कहीं न कहीं पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को चैलेंज कर रही हैं. ओवैसी ने कहा कि "मुझे कतई हैरानी नहीं हुई, न मैं इस वाहियात बयान से स्तब्ध हूं. वह ऐसा इसलिए कहती हैं, क्योंकि उनकी सोच ही ऐसी है. वह साफ-साफ यह भी कहती हैं कि जो काम जाति से तय होता है, वह जारी रहना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का फिर विवादित बयान, कहा-हम नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने, वीडियो वायरल
जानें क्या कहा था बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था, ‘आपको एक फोन नंबर सहजता से मिल गया और आपने लगा दिया. आपको मालूम होना चाहिए हम किस परिस्थिति में हैं? क्या कर रहे हैं? हमें जो काम करना है हम कर रहे हैं. हम शौचालय साफ करने के लिए बिलकुल नहीं चुने गए हैं. हम जिस काम के लिए चुने गए हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे. यह हमारा पहले भी कहना था, आज भी कहना है और आगे भी कहेंगे,.