Sachin Waze Case: सचिन वजे मामले में जांच कर रही एनआईए ने मुंबई के रेस्तरां पर मारा छापा
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने एसयूवी खड़ी करने और ठाणे के एक व्यापारी की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई के एक मशहूर रेस्तरां में छापा मारा.
मुंबई, 1 अप्रैल : उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर एंटीलिया के सामने एसयूवी खड़ी करने और ठाणे के एक व्यापारी की मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई के एक मशहूर रेस्तरां (Restaurant) में छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गिरगांव क्षेत्र में स्थित रेस्तरां पर यह कार्रवाई की गई.
यहां वजे द्वारा मीटिंग किए जाने की जानकारी मिली थी. एनआईए ने रेस्तरां के कर्मचारियों और मालिकों से पूछा कि क्या मुख्य आरोपी निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वजे अक्सर यहां आता था. क्या वह अकेले आता था, या किसी के साथ आता था. यह भी पढ़ें : Sachin Waze Case: पढ़े सचिन वाजे की हैरतअंगेज कहानी, कैसे मुंबई के लग्जरी होटल से चलाता था वसूली रैकेट
एंटीलिया के पास छोड़ी गई इस एसयूवी में 20 जिलेटिन छड़ें और एक धमकी भरा पत्र रखा गया था. तब से अब तक में 7 गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं. साथ ही अब एनआईए एक और लग्जरी वाहन ढूंढ रही है जिसे वाजे चलाता था. एनआईए के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि इस मामले की तह तक जाकर सच्चाई जानने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.