मुंबई: सचिन तेंदुलकर ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात, राजनीतिक बाजार हुआ गर्म
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के निवास स्थान जाकर मुलाकात किया
मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शनिवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के निवास स्थान जाकर मुलाकात की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम. लेकिन सचिन के इस मुलाकत को लेकर राजनीतिक बाजार हुआ गर्म हो गया है.
सचिन तेंदुलकर और शरद पवार के बीच हुए मुलाकात को कुछ लोग राजनीति से जोड़कर देख रहे है. लोगों का तो कहना है शायद सचिन तेंदुलकर चुनाव लड़ना चाहते है. इसलिए वे शरद पवार से मिलने गए होंगे. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों का काफी पुराना संबंध है इसलिए सचिन तेंदुलकर शरद पवार से मिलने गए होंगे. वहीं सचिन तेंदुकर के इस मुलाकत को उनके चाहने वालों ने उन्हें सलाह दिया है कि वे राजनीति में ना आये. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रमोद महाजन की बेटी पूनम और सुनील दत्त की बेटी प्रिया में टक्कर, सलमान-शाहरुख और सचिन भी यहीं डालते हैं वोट
बता दें कि सचिन तेंदुलकर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर राज्यसभा सांसद रह चुके है. उनका कार्यकाल 2018 में खत्म हो चुका है. वे अपने 6 साल के कार्यकाल के दौरान बहुत ही कम बार संसद भवन गए. उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान सवाल भी पूछे तो सिर्फ 22 सवाल पूछे. जो एक सांसद के लिए ना के बराबर है.