लालबाग के राजा का आशीर्वाद लेने पत्नी अंजली संग पहुंचे सचिन तेंदुलकर

लालबाग के राजा के दर्शन के लिए यहां दो लाइनें होती है. जनरल और नवास लाइन. नवास लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के चरण छूने का मौका मिलता है वहीं जनरल लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को 10 मीटर दूर से भगवान के दर्शन करने पड़ते हैं

सचिन तेंदुलकर ( Photo Credit: ANI )

मुंबई. महाराष्ट्र समेत मुंबई में हर साल की तरह इस बार भी गणेशोत्सव का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं इस साल भी लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी भीड़ लगी हुई हैं. इस बीच क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि लालबाग के राजा, मुंबई के सबसे पुराने गणेश पंडालों में से एक है.

वहीं सोमवार को अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी और अमित शाह, अशोक चव्हाण समेत कई दिग्गज नेता लालबाग के राजा का दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए हर साल बहुत भीड़ जमा होती है. यहां दर्शन के लिए अगर कतार से चले तो 24 घंटो से लेकर 40 घंटे का समय लग जाता है. हर साल लाखों लोग दर्शन के लिए उमड़ते हैं.

बता दें कि लालबाग के राजा के दर्शन के लिए यहां दो लाइनें होती है. जनरल और नवास लाइन. नवास लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के चरण छूने का मौका मिलता है वहीं जनरल लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को 10 मीटर दूर से भगवान के दर्शन करने पड़ते हैं. यहां हर साल करोड़ो रुपये से अधिक का चढ़ाव भक्त अर्पित करते हैं.

Share Now

\