सबरीमाला मंदिर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में खुदकुशी करने जा रहा एक युवक गिरफ्तार
सबरीमाला मंदिर (File Photo)

कोच्चि: सबरीमाला के भगवान अयप्पा मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के विरोध में खुदकुशी करने की कथित रुप से धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि श्रीराज ने फेसबुक पर लिखा था कि वह शीर्ष अदालत के फैसले से आहत है और वह खुदकुशी कर लेगा. वह एक हिंदूवादी संगठन का कार्यकर्ता है

दो दिन पहले उसने फेसबुक पर लिखा था कि वह यहां उच्च न्यायालय जंक्शन में यह अतिवादी कदम उठाएगा।उसका पोस्ट सोशल मीडिया पर फैलने के बाद ऐसी किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए जंक्शन पर पुलिस तैनात कर दी गयी. यह भी पढ़े: जम्‍मू-कश्‍मीर में तैनात पुलिस का जवान हिजबुल मुजाहिद्दीन में हुआ शामिल, AK47 के साथ फोटो हुआ वायरल

पुलिस ने बताया कि श्रीराज को सोमवार को करीब साढ़े 11 बजे गिरफ्तार किया गया. वह खुदकुशी करने के लिए पेट्रोल लेकर पहुंचा था।उसे जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने पिछले हफ्ते माहवारी उम्र की महिलाओं के इस मंदिर में प्रवेश पर लगी रोक हटा दी थी.