सबरीमाला मंदिर में पुरुषों के कपड़े पहनकर 50 साल से कम उम्र की महिलाओं ने किया प्रवेश, सुरक्षा बढ़ाई गई

सबरीमाला मंदिर आये दिन विवादों में घिरा रहता है, पिछले दिनों मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर काफी बवाल हुए थे. मंदिर जुड़ा एक और मामला सामने आया है. बुधवार 2 दिसंबर को दो महिलाओं ने सुबह सबरीमाला मंदिर में प्रवेश का दावा किया है...

सबरीमाला मंदिर (फाइल फोटो )

सबरीमाला मंदिर (Sabrimala Temple) आए दिन विवादों में घिरा रहता है, पिछले दिनों मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर काफी बवाल हुए थे. मंदिर से जुड़ा एक और मामला सामने आया है. बुधवार 2 दिसंबर को दो महिलाओं ने सुबह सबरीमाला मंदिर में प्रवेश का दावा किया है. महिलाओं के इस दावे के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.

पेशे से वकील सिंधु कनक ने यह दावा किया है कि उन्होंने सुबह तीन बजे पुरुषों के कपड़े पहनकर मंदिर में एंट्री ली और पूजा अर्चना की. खबरों के अनुसार दोनों महिलाओं ने एम्बुलेंस के जरिए मंदिर में एंट्री ली और ये सारा इंतजाम उनके लिए पुलिस ने करवाया था. मंदिर में पूजा करते वक्त महिलाओं ने एक वीडियो भी जारी किया है.

पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि सभी उम्र की महिलाएं मंदिर में प्रवेश कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पहले मंदिर में 10 साल की बच्चियों से लेकर 50 साल तक की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी थी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब 50 साल से कम उम्र की महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया है.

Share Now

\