पीएम मोदी ने ठुकराया पाकिस्तान का न्योता, नहीं जाएंगे पाकिस्तान, आतंकवाद को ख़त्म करने की दी नसीहत
इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि "पाक द्वारा दिए गए न्योते को लेकर हमारा रुख सकारात्मक नहीं हैं. पाकिस्तान जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगता दोनों देशों के बीच बातचीत नहीं हो सकती."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान द्वारा SAARC समिट में शामिल होने वाले न्योते को ठुकरा दिया हैं. पीएम मोदी इस्लामाबाद में होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. इमरान खान सरकार की ओर से पीएम मोदी को दक्षिण एशिया के लिए महत्वपूर्ण मने जाने वाले इस सम्मलेन में शिरकत करने के लिए न्योता दिया गया था. अगला SAARC सम्मलेन इस्लामाबाद में होना हैं.
बहरहाल, इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि "पाक द्वारा दिए गए न्योते को लेकर हमारा रुख सकारात्मक नहीं हैं. पाकिस्तान जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगता दोनों देशों के बीच बातचीत नहीं हो सकती."
इससे पहले 2016 में 19वें सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन भी पाकिस्तान में किया जाना था, लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इस समिट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते ये सम्मेलन रद्द करना पड़ा था.