डॉलर के मुकाबले जारी है रुपये की गिरावट, शेयर बाजार में भी हाहाकार

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.45 बजे 499.12 अंकों की गिरावट के साथ 35476.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 155.75 अंकों की कमजोरी के साथ 10,702.50 पर कारोबार करते देखे गए

डॉलर के मुकाबले जारी है रुपये की गिरावट, शेयर बाजार में भी हाहाकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: तेल की बढ़ती वैश्विक कीमतों और पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आयातकों से अमेरिकी मुद्रा के लिए मजबूत मांग के चलते भारतीय रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले गिरकर रिकॉर्ड 73.77 रुपये पर खुला. बुधवार को रुपया 73.26 पर खुला तथा आगे और गिरकर डॉलर के मुकाबले 73.34 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. बता दें कि वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं और कच्चे तेल की बढ़ती कीमत के कारण रुपये को प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ा.

वहीं, देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.45 बजे 499.12 अंकों की गिरावट के साथ 35476.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 155.75 अंकों की कमजोरी के साथ 10,702.50 पर कारोबार करते देखे गए.

ज्ञात हो कि अमेरिका में सितंबर महीने में उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों से अमेरिकी डॉलर चढ़ा है. एडीपी नेशनल इंम्पलॉएमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में निजी क्षेत्र में 230,000 रोजगारों का सृजन हुआ है जबकि अगस्त में यह संख्या 163,000 थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Market Outlook: भारत-पाक तनाव, महंगाई और आर्थिक आंकड़ों से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान

Assam Panchayat Election Result 2025: असम पंचायत चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू, कल तक चलने की संभावना

Technology Day 2025 पर भारत को याद आया Pokhran 2 न्यूक्लियर टेस्ट, देश आज मना रहा है टेक्नोलॉजी डे और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी', अमिताभ बच्चन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर तोड़ी चुप्पी, सेना को किया सलाम

\