भारत की ओर से POK में आतंकी ठिकानों पर नहीं हुआ कोई हमला, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बताई सच्चाई

भारतीय सेना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छुपे बैठे आतंकियों के सफाए में जुट गई है. खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज भारतीय जवान पीओके में बनें संदिग्ध आतंकी अड्डों पर 'पिनपाइंट स्ट्राइक' कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आए दिन पड़ोसी देश द्वारा सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की नापाक हरकत से सेना परेशान परेशान हो चूकी है.

लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर, 19 नवंबर: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में छुपे बैठे आतंकियों के उपर 'पिनप्वाइंट स्ट्राइक' किए जाने का मामला सामने आया है. खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज भारतीय जवान पीओके (POK) में बनें संदिग्ध आतंकी अड्डों पर 'पिनपाइंट स्ट्राइक' कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आए दिन पड़ोसी देश द्वारा सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की नापाक हरकत से सेना परेशान हो चूकी थी, जिसके वजह से वह सबक सिखाने के लिए यह कदम उठा रही है. वहीं इस मामले के सामने आने के बाद  भारतीय सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह का कहना है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. एलओसी पार पीओके में भारतीय सेना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

इससे पहले सूत्रों का हवाला देकर बताया जा रहा था कि ठंड से पहले भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में लगी पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने के लिए जवानों ने यह कदम उठाया है. इस अभियान के तहत पीओके में बनें आतंकी लॉन्चपैड्स को सेना द्वारा चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | सर्दी की शुरुआत के साथ ही भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए आवास की व्यवस्था की

बता दें कि हाल के दिनों में पड़ोसी देश द्वारा सीमा पर कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने सीमा के इस पार रहने वाले निर्दोष भारतीय नागरिकों को भी अपना निशाना बनाया. पड़ोसी देश द्वारा इस कायराना हरकत से इस साल अबतक 21 निर्दोष लोगों की जान चूकी है, जबकि साल 2019 में 19 बेगुनाह लोगों की मौत हुई थी.

गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पास कई इलाकों में भारी गोलाबारी की थी. इस भारी गोलाबारी में चार निर्दोष नागरिकों समेत पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. इस दौरान भारतीय सेना ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए आठ पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया, और उनके 12 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे.

Share Now

\