हरियाणा: रोहतक के गुरुकुल में 6 बच्चों के साथ यौन शोषण, सीनियर्स पर शक
गुरुकुल में बच्चों के साथ यौन शोषण के मामले का खुलासा हुआ है ( Photo Credit: ANI )

रोहतक. हरियाणा के रोहतक जिले के एक गुरुकुल से चौकाने वाला मामला सामने आया है. इस खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गुरुकुल में पांच बच्चों से यौन शोषण के मामले ने खलबली मचा दी है. मामला रविवार को पैरेंट्स मीटिंग के दौरान सामने आया. जहां एक छठी कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने अपनी मां को देखने के बाद फूट-फूट कर रोने लगा. जब मां ने रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरे साथ तीन सीनियर साथियों ने गंदा काम किया है.

बच्चे की पीड़ा सुनकर मां ने गुरुकुल में शोर मचाया और कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगी. ठीक उसी दौरान पांच और छात्र सामने आएं और उन्होंने भी कहा कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है. छात्रों के साथ यौन शोषण करने का आरोप सीनियर्स पर लगा है. यह आरोप रोहतक से आठ किलोमीटर दूरी स्थित भैय्यापुर लाढौत के गुरूकुल के छात्रों ने लगाया है. वहीं खबरों के मुताबिक सुरक्षा अधिकारी जांच के लिए गुरुकुल में किसी भी वक्त पहुंच सकते हैं.

वहीं घटना के बाद सभी बच्चों का मेडिकल कराया गया है. जिसमें एक बच्चे के शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं. वहीं इस घटना के बाद जब परिवार के लोगों ने पुलिस स्टेशन में पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज करा दिया है. वहीं स्कूल का प्रबन्धन और टीचर घटना के बाद से गायब हैं.

बता दें कि रोहतक के भैय्यापुर लाढौत में ये गुरुकुल साल 1991 से चल रहा है. यह गुरुकुल तकरीबन 6 एकड़ में फैला हुआ है. वहीं इस समय गुरुकुल में 200 बच्चे हैं जहां इनकी पढ़ाई होती है और बच्चे यहीं के हॉस्टल में रहते हैं.