रोहित शेखर मर्डर केस: शक के घेरे में परिवार, पत्नी से पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत के मामले में पुलिस अब परिवार वालों से पूछताछ करेगी. इस सिलसिले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी से पूछताछ की है.
पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी (Rohit Tiwari) की मौत के मामले में पुलिस अब परिवार वालों से पूछताछ करेगी. इस सिलसिले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने रोहित की पत्नी से पूछताछ की है. इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम डिफेंस कॉलोनी स्थित रोहित के घर पहुंची है, जहां रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी, पत्नी और उनके ससुर से पूछताछ हो रही है. इनके अलावा रोहित के भाई व नौकरों से भी सवाल किए जा रहे हैं.
शुक्रवार को पुलिस ने साफ किया था कि रोहित की मौत हार्ट अटैक के वजह से नहीं हुई बल्कि उनकी गला, मुंह और नाक दबाकर हत्या की गई. माना जा रहा है कि हत्या से पहले उन्हें शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और बेसुध होने पर हत्या को अंजाम दिया गया. रोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गर्दन पर पांच उंगलियों के निशान मिले हैं. इससे पहले रोहित की मां उज्ज्वला ने रोहित की मौत को सामान्य बताया था. खबरों के मुताबिक, उज्ज्वला तिवारी ने यह भी कहा था कि उनका बेटा तनाव में रहता था और उसी वजह से रोहित की मौत हुई.
यह भी पढ़ें- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, ND तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हुई थी अप्राकृतिक मौत
रोहित की पत्नी से पूछताछ मामले में रोहित के ससुर ने क्राइम ब्रांच से बात करते हुए अपनी बेटी को बेगुनाह बताया. रोहित के ससुर ने कहा है कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया है और वो किसी की हत्या नहीं कर सकती है.
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को रोहित को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल (Max Hospital) लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. डीसीपी विजय कुमार ने बताया था कि रोहित को शाम करीब पांच बजे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रोहित दक्षिण दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे. शुकवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित के घर में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला.