त्रिशूर: शुक्रवार तड़के त्रिशूर में एक बड़ी एटीएम लूट की घटना सामने आई. चार चोरों के एक गिरोह ने सफेद कार में आकर तीन अलग-अलग एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर का इस्तेमाल कर मशीनों को तोड़ दिया. लूट की वारदात के बाद पुलिस ने आरोपो गैंग को धर दबोचा. नामक्कल कुमारपालयम में पांच हरियाणावासियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक आरोपी की एनकाउंटर में मौत हो गई. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.
पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. ये गैंग एक कंटेनर लेकर भाग रही थी. तेज रफ्तार कंटेनर ने दो कार और चार बाइक को टक्कर मार दी. आरोपियों के पास से 65 लाख रुपये, बंदूक समेत कई हथियार और एक कार बरामद हुई.
@tnpoliceoffl & @TheKeralaPolice succsefuly arrested 6 individuals allegedly involved in the robbery of three ATMs in Thrissur in the early hours of Friday. The gang was arrested in Namakkal, Tamil Nadu based on the alert given by KL police. well done; bravo 💪🏾 pic.twitter.com/HPBuoLUpwp
— Mahalingam Ponnusamy (@mahajournalist) September 27, 2024
लूट के शिकार हुए सभी ATM स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के थे, जो मप्रणम, कोलाझी, और शोरनूर रोड के पास स्वराज राउंड पर स्थित थे. यह लूट शुक्रवार सुबह 2:30 बजे से 4 बजे के बीच हुई. चोरों ने मशीनों से करीब 65 लाख रुपये चुरा लिए. एसबीआई के अधिकारियों ने पुलिस को इस लूट की जानकारी दी.
त्रिशूर जिला पुलिस प्रमुख इलांगो आर ने शुक्रवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, 'पलक्कड़, कोयंबटूर, कृष्णागिरी और सलेम में हाल ही में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं, इसलिए उन क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.'
सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश लोगों को कार में तीनों स्थानों पर आते हुए देखा गया. चोरों ने लूट के दौरान एटीएम में लगे कैमरों पर स्प्रे पेंट किया ताकि उनकी पहचान न हो सके.
इस घटना के बाद पुलिस ने जिले की सीमाओं और पलियेक्करा टोल प्लाजा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. जिले के सभी अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने और आस-पास के जिलों को भी अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. यह घटना इलाके में सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चिंता पैदा कर रही है, और पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.