अमेरिका के सनीवैली में स्थित पुणे के पीएनजी ज्वेलर्स में डकैतों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. करीब 20 नकाबपोश डकैतों ने शोरूम में घुसकर तोड़फोड़ की और सोने ,चांदी के गहने लुट लिए. बताया जा रहा है की इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस चोरी की घटना को 12 जून को ही अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ पिछले छह हफ्तों में बे-एरिया में भारतीय ज्वेलर्स की डकैती की ये तीसरी घटना है. ये भी पढ़े :‘Black Friday’ at Kochi Airport: कुवैत से शव लौटने पर गमगीन हुआ माहौल
देखें वीडियो :
#Pune PNG Jewelers: Robbery at PNG Jewelers in America; Thieves ransacked the shop and ran away with jewelry.......
Robbery at Saraf Shop, a branch of Pune's PNG Jewelers, in Sunnyvale, USA. #Robbery #PNGJewelers #Sunnyvale pic.twitter.com/AkByqL2xzb
— Pune Pulse (@pulse_pune) June 15, 2024
भारतीय मालिक पीएनजी ज्वेलर्स का अल केमिनो रियल परिसर में शोरूम है. 12 जून को 20 से ज्यादा डकैतों ने शोरूम पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की और गहनों की लूटपाट की और इसके बाद गाड़ी से सभी आरोपी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकें पर पहुंची और उन्होंने आरोपियों का पीछा किया. इस दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका. सनीवैली डिपार्टमेंट ऑफ़ पुलिस सेफ्टी ने जारी की रिक्वेस्ट में बताया की पुलिस को कॉल आया और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.
इस दौरान पुलिस का कहना है की हमने आरोपियों का पीछा किया और गश्त में तैनात पुलिस को इसकी जानकारी दी. इस समय पेट्रोलिंग करनेवाली टीम ने सेन फ्रांसिस्को की दिशा की ओर जानेवाली दो गाड़ियों का पीछा किया, लेकिन उनको पकड़ा नहीं जा सका. लेकिन पुलिस की टीम ने रेडवुड सिटी के पास एक गाड़ी का पता लगाया और पांच डकैतों को भागते हुए पकड़ा.