नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर डकैती मामले के एक संदिग्ध आरोपी के परिवार वालों ने गंभीर आरोप लगाये है. बताया जा रहा है कि जब दिल्ली पुलिस के जवान संदिग्ध आरोपी को पकड़ने के लिए घर आये तो उन्होंने पिटबुल डॉग (Pitbull) और उनके पालतू कुत्ते बीच लड़ाई करवाई, जिससे उनके पालतू कुत्ते की जान चली गई. इस घटना का एक वीडियो भी परिवार ने जारी किया है. सांसद संजय राउत के खिलाफ दर्ज केस हो वापस, शिवसेना के नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से की मुलाकात
परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पिटबुल और उनके पालतू कुत्ते को लड़ने के लिए मजबूर किया था. परिवार द्वारा जारी किये गए वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कथित तौर पर कुछ पुलिस वाले दो कुत्तों को लड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है. हालांकि अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने ज्वाइंट सीपी से इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं.
Family of a robbery suspect who was apprehended by Delhi Police released a video of cops forcing them to have a dog fight b/w a pitbull dog & their pet dog. Metropolitan magistrate of Rohini court has ordered an inquiry to be conducted by Joint CP, Northern range: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 15, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब दिल्ली पुलिस की टीम रोहिणी के बेगमपुर (Begampur) इलाके में लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. संदिग्ध के परिवार का दावा है कि पुलिसकर्मियों ने उनके घर के अंदर कुत्ते की लड़ाई करवाई, परिणामस्वरूप उनके पालतू कुत्ते की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो परिवार के ही एक सदस्य ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया था. क्लिप में कुछ पुलिसवाले कुत्तों के लड़ाई के दौरान ताली बजाते और चीयर करते हुए दिख रहे है. हालांकि इस वीडियो में दृश्य कुछ ही सेकंड के है, लेकिन ऑडियो मौजूद है. ऑडियो में संदिग्ध का परिवार पुलिसकर्मियों से विनती करते और रोते हुए भी सुना जा सकता है.
संदिग्ध के परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि हिरासत में आरोपी को बुरी तरह पीटा गया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने उत्तरी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint Police Commissioner) को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.