Banaskanth Road Accident: गुजरात के बनासकांठा में सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस सहित कई गाडियां आपस में टकरा गई है. जिस टक्कर में 38 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद वहां की सड़के जाम हो गई है. वहीं एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायलों को अस्पताल पहुचाया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है.
दंता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए ये 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है. एक्सीडेंट के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कई वाहनों के टक्कर के बाद पूरी सड़के जाम नजर आ रही है. यह भी पढ़े: Agra-Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, पांच लोगों की मौत, 20 घायल
बनासकांठा में सड़क हादसा:
फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस मौजूद है. ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को जल्द से जल्द हटाया जा सके. ताकि ट्रैफिक को बहल किया जा सके.