RJD विधायक हाजी सुब्हान का शर्मनाम बयान, आतंकी मसूद अजहर को कहा- 'साहब', मंच पर तेजस्वी यादव भी थे मौजूद
हाजी सुब्हान व मसूद अजहर (Photo Credits ANI & File)

पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बेतुके बोल का सिलसिला जारी हो चुका है. ताजा मामला बिहार से आया है, जहां एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक हाजी सुब्हान (Haji Subhan) ने एक शर्मनाम बयान दिया है. उन्होंने चुनावी मंच से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar)को साहब बता डाला. आरजेडी पार्टी के लिए हैरानी की बात यह है कि इस दौरान मंच पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे.

आप इस वीडयो में सुन सकते है कि किशनगंज से आरजेडी के विधायक एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित करने के लिए मसूद अजहर 'साहब' को चीन ने वीटो लगाया. अभी तक कोई बता सकते हैं कि पीएम मोदी चीन के खिलाफ एक लफ्ज बोला है क्या? हर साल भारत से 50 हजार करोड़ की आमदनी चीन के पास जा रही है उसको रोकने के बारे में कोई नेता बोल रहा है क्या? यह भी पढ़े: आतंकी मसूद अजहर की अब खैर नहीं, अमेरिका ने चीन को लगाई लताड़, बैन के लिए UNSC में दिया नया प्रस्ताव

देखें वीडियो

बता दें कि आरजेडी विधायक का यह विडियो 29 मार्च का बताया जा रहा है. जिस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. दरअसल बिहार किशनगंज लोकसभा सीट मुस्लिम बहुल है और यहां से जेडीयू ने महमूद अशरफ को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से जीत के लिए हाजी सुब्हान चुनावी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे.