पटना. बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना में महागठबंधन के उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शाहनवाज आलम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए जीत हासिल कर ली है. उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज ने जेडीयू उम्मीदवार मुर्शिद आलम को 41255 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. वहीं इस जीत के बाद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता के प्रेम, समर्थन और विश्वास के आगे विनम्रतापूर्वक नतमस्तक हूं.
बता दें कि वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. जोकीहाट के लिए 28 मई को मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाया था. JDU के विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी.
The number of votes JDU got, is less than our victory margin. People of Bihar are continuing to avenge the uturn taken by Nitish Kumar: Tejashwi Yadav on RJD won Jokihat assembly bypoll #Bihar pic.twitter.com/ljVXanHJ06
— ANI (@ANI) May 31, 2018
गौरतलब हो कि जनता दल यूनाइटेड के विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी. सरफराज के पिता मो़ तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका पिछले साल सितंबर में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद अररिया संसदीय सीट खाली हुई थी. जिस पर 28 मई को उपचुनाव कराया गया था.