ऋषि कपूर ने किया इमरान खान का समर्थन तो भड़के ट्विटर यूजर्स, जमकर लगाई फटकार
इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान रिश्ते को बातचीत के जरिए सुधारने का संकेत दिया था
ट्विटर, ऋषि कपूर और विवादों का मानों आपस में गहरा नाता जुड़ गया है. अक्सर अपने बयान के चलते विवादों में रहने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वो पाकिस्तान के होने वाले 19वें प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान का समर्थन करने के चलते ट्विटर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. आपको बता दें कि इमरान खान जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गद्दी संभालेंगे. हाल ही में इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर बयान देते हुए कहा कि कश्मीर का मसला और इंडो-पाक रिलेशन को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है.
ऋषि कपूर ने इमरान के इसी बयान का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर इमरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बहुत खूब कहा इमरान खान. आपने भारत और पाकिस्तान को लेकर जो भी बातें कहीं हैं वही बात मैं पिछले दो दिन से मीडिया चैनलों पर कह रहा हूं. उम्मीद है आप अपने ‘मुल्क’ का हमारे ‘मुल्क’ के साथ अच्छा रिश्ता कायम करने में सफल होंगे.“
इस ट्वीट में ऋषि ने ‘मुल्क’ शब्द का दो बार इस्तेमाल किया है और गौरतलब है कि उनकी आनेवाली फिल्म का टाइटल भी यही है. इस फिल्म में वो एक ऐसे मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसपर देश के प्रति उसकी जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया गया है.
अब ट्विटर पर ऋषि के इस ट्वीट को देखने के बाद कई सारे यूजर्स नाराज हो गए. लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया और तानाकशी भी की. लोगों ने ये तक कह दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र रहा है और ऋषि नशा करके ऐसे ट्वीट कर रहे हैं.
कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ऋषि ने यहां भी फिल्म प्रमोशन का बहाना ढूंढ लिया और इनके लिए तो फिल्मी मुल्क से बड़ा और कोई मुल्क नहीं.