ट्विटर, ऋषि कपूर और विवादों का मानों आपस में गहरा नाता जुड़ गया है. अक्सर अपने बयान के चलते विवादों में रहने वाले ऋषि कपूर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार वो पाकिस्तान के होने वाले 19वें प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान का समर्थन करने के चलते ट्विटर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. आपको बता दें कि इमरान खान जल्द ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की गद्दी संभालेंगे. हाल ही में इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर बयान देते हुए कहा कि कश्मीर का मसला और इंडो-पाक रिलेशन को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है.
ऋषि कपूर ने इमरान के इसी बयान का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर इमरान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बहुत खूब कहा इमरान खान. आपने भारत और पाकिस्तान को लेकर जो भी बातें कहीं हैं वही बात मैं पिछले दो दिन से मीडिया चैनलों पर कह रहा हूं. उम्मीद है आप अपने ‘मुल्क’ का हमारे ‘मुल्क’ के साथ अच्छा रिश्ता कायम करने में सफल होंगे.“
Well spoken Imran Khan. I have been saying whatever you said on all channels past two days regarding India-Pakistan! I hope you succeed in making your “Mulk” have good relations with my “Mulk” pic.twitter.com/YCe741vW22
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 26, 2018
इस ट्वीट में ऋषि ने ‘मुल्क’ शब्द का दो बार इस्तेमाल किया है और गौरतलब है कि उनकी आनेवाली फिल्म का टाइटल भी यही है. इस फिल्म में वो एक ऐसे मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसपर देश के प्रति उसकी जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया गया है.
अब ट्विटर पर ऋषि के इस ट्वीट को देखने के बाद कई सारे यूजर्स नाराज हो गए. लोगों ने इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया और तानाकशी भी की. लोगों ने ये तक कह दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र रहा है और ऋषि नशा करके ऐसे ट्वीट कर रहे हैं.
Fact remains that Pakistan is mothership of terrorism. What one person on cocaine @chintskap says about another person on cocaine @ImranKhanPTI is irrelevant.
— Kautilya (@Kaut06174091) July 27, 2018
I laugh at your innocence 😂
— Shadab Ahmed (@S_killed) July 26, 2018
'Mulk' unka hai. Hamara 'Desh' hai.
— Nimesh Kumar (@nimesh4you) July 26, 2018
Petty very petty you find excuse to promote your movie, always belive bollywood is only about money and using movies to expliot events to make movies and money ..Atleast not expected this from kapoor khandan
— Roop Darak (@roopnayandarak) July 27, 2018
इसमे भी फ़िल्म की प्रोमोशन कर लिया आपने,इतनी क्या।।।
हद है यार!
"देश" से बड़ा आपलोगो के लिए "फिल्मी मुल्क" है ना सर
— SudhanShu (@pehlaSudhanShu) July 26, 2018
कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ऋषि ने यहां भी फिल्म प्रमोशन का बहाना ढूंढ लिया और इनके लिए तो फिल्मी मुल्क से बड़ा और कोई मुल्क नहीं.