RG Kar Rape-Murder Case: आरजी कर रेप-मर्डर केस में CBI जाएगी कोलकाता हाईकोर्ट, दोषी संजय रॉय के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करेगी
कोलकाता में आरजी कर दुष्कर्म-मर्डर केस महिला ट्रेनी डॉक्टर के आरोपी के खिलाफ नीचली अदालत ने मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुने थी. जिस सजा अको सीबीआई ऊपरी अदालत कोलकाता हाई कोर्ट में आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग को लेकर याचिका दायर करेगी.
RG Kar Rape-Murder Case: कोलकाता में आरजी कर दुष्कर्म-मर्डर केस महिला ट्रेनी डॉक्टर के आरोपी के खिलाफ नीचली अदालत ने मंगलवार को उम्र कैद की सजा सुने थी. जिस सजा के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार सीबीआई भीकोलकाता हाईकोर्ट जायेगी. याचिका में वह संजय रॉय के खिलाफ फांसी की सजा की मांग करेगी. सीबीआई सूत्रों के अनुसार दो दिन के अंदर कोर्ट में याचिका दायर करेगी.
सीबीआई से पहले कोलकाता हाईकोर्ट में ममता सरकार की तरफ से याचिका दायर की गई. याचिका दायर करने के बाद बुधवार 22 जनवरी को मामले में सुनवाई हुई. लेकिन कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि वह आरजी कर हॉस्पिटल रेप एंड मर्डर केस में दोषी, परिवार और सीबीआई का पक्ष सुनेगा फिर फैसला लेगा कि बंगाल सरकार की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं. यह भी पढ़े: RG Kar Rape-Murder Case: उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए; आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के दोषी की मां
सियालदह कोर्ट ने सुनाई है उम्र कैद की सजा
बता दें कि कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने ट्रेनी महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया है और उसको उम्रकैद की सजा सुनाई है. निचली अदालत के फैसले को पश्चिम बंगाल सरकार ने अपर्याप्त बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.