Arnab Goswami Released: रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी तलोजा जेल से रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज दी है जमानत

रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को मुंबई की तलोजा जेल से रिहा कर दिया गया है. बताना चाहते हैं कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने उन्हें आज शाम को अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अर्नब को जेल से रिहा किया गया है. इस दौरान जेल के बाहर बड़ी तादात में लोग नजर आए. साथ ही अर्नब ने इस दौरान वंदे मातरम का नारा भी लगाया.

अर्नब गोस्वामी रिहा (Photo Credits-Facebook/Twitter)

मुंबई, 11 नवंबर. रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी (Republic TV Editor Arnab Goswami)को मुंबई (Mumbai) की तलोजा जेल (Taloja Jail) से रिहा कर दिया गया है. बताना चाहते हैं कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने उन्हें आज शाम को अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद अर्नब को जेल से रिहा किया गया है. इस दौरान जेल के बाहर बड़ी तादात में लोग नजर आए. साथ ही अर्नब ने इस दौरान वंदे मातरम का नारा भी लगाया.

बता दें कि रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तलोजा जेल से रिहा किया गया है. उन्हें साल 2018 के एक मामले में अलीबाग पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इस पुरे मामले में पुलिस ने अर्नब सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें-Supreme Court on Arnab Goswami: सुप्रीम कोर्ट का अर्नब गोस्वामी को लेकर बड़ा फैसला, रिपब्लिक टीवी के एडिटर को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया

अर्नब गोस्वामी तलोजा जेल से रिहा, देखें वीडियो-

ज्ञात हो कि इस पुरे मामले में अर्नब गोस्वामी सहित अन्य दो लोगों को अलीबाग पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार किया था. साथ ही इन्हें कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अर्नब सहित सभी को भेजा था. इन लोगों पर आरोप है कि रिपब्लिक टीवी ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जिसके चलते आर्थिक रूप से परेशान इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां ने आत्महत्या कर ली.

Share Now

\