Republic Day Parade 2021: दरभंगा की बेटी भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर रचेगी इतिहास
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे नए भारत के महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं. वह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की झांकी का एक हिस्सा होंगी, जो लाइट लड़ाकू विमानों, लाइट लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मॉक-अप प्रदर्शित करेंगी.
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ (Flight lieutenant Bhawana Kanth) गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे नए भारत के महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हैं. वह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की झांकी का एक हिस्सा होंगी, जो लाइट लड़ाकू विमानों, लाइट लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मॉक-अप प्रदर्शित करेंगी. भावना कंठ वर्तमान में राजस्थान के एक एयरबेस में तैनात है, जहां वह मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती है.
साल 2018 में भावना कंठ एक लड़ाकू विमान में दिन-प्रतिदिन मिशन करने के योग्य पहली महिला फाइटर पायलट बनीं. कंठ साल '2017 में फाइटर स्क्वाड्रन में शामिल हुईं और मार्च 2018 में मिग -21 बाइसन पर पहली सिंगल उड़ान भरी. साल 2017 में कंठ एक फाइटर जेट सोलो उड़ान भरने वाली दूसरी महिला पायलट बन गई. यह भी पढ़ें: भावना कंठ बनीं पहली IAF पायलट, लड़ाकू विमान से युद्ध पर जाने की योग्यता की हासिल
26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के कुल 38 एयरक्राफ्ट और चार विमान भाग लेंगे. बिहार के दरभंगा की रहने वाली भावना कंठ ने पहले एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि "चिड़िया की तरह उड़ना" उनका बचपन का सपना था. इस सपने ने उन्हें एयर फ़ोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.