अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप हो सकते हैं गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, भारत ने भेजा न्योता
भारत एक पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप

नई दिल्ली. अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप इस बार 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस परेड में भारत के मुख्य अतिथि हो सकते हैं. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को 2019 गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर निमंत्रण भेजा है. वहीं अब तक अमेरिका की तरफ से आने वाले जवाब का भारत को इंतजार है.

बता दें कि भारत सरकार की तरफ से यह न्योता अमेरिकी राष्ट्रपति को इस साल अप्रैल महीने में भेजा गया था. वहीं यह भी खबर आई है कि ट्रंप प्रशासन भारत के इस न्योते पर पॉजिटिव तरीके से विचार कर रहा है. वहीं अगर ट्रंप भारत आते हैं तो माना जा रहा है अमेरिका और भारत के बीच नीति के स्तर पर एक बड़ी कामयाबी मानी जाएगी और इसका श्रेय पीएम मोदी को जाएगा. वैसे तो भारत और अमेरिका के संबंधों में कुछ चुनौतियां रही हैं. लेकिन हो अगर आते हैं तो कई मसलो का हल भी निकल सकता है.

अगर ट्रंप गणतंत्र दिवस पर भारत आते हैं तो वे दूसरे राष्ट्रपति होंगे. इससे पहले साल 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बने थे. बता दें कि साल 2016 अबुधाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायेद ने मुख्य अतिथि बनकर आए थे.