Republic Day 2019 Parade: देश मना रहा है 70वां गणतंत्र दिवस, 22 झांकियों में दिखेगी भारत की आन, बान और शान
70वां गणतंत्र दिवस (Photo Credit-ANI)

देश 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर 90 मिनट की परेड होगी. 90 मिनट की परेड में अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की कुल 22 झांकिया शामिल हैं. इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर होने वाली परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां तथा विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां होंगी. गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ध्वजारोहण के बाद सुबह 9.50 बजे से गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी. परेड शुरू होने से पहले सेना का एम आई -17 हेलिकॉप्टर राजपथ और सलामी मंच पर पुष्प वर्षा करते हुए गुजरेगा. इसके बाद परेड कमांडर राष्ट्रपति को सलामी देंगे. डेढ़ घंटे तक चलने वाली परेड राजपथ से शुरू होकर लाल किले पर समाप्त होगी. इस बार परेड की अगुआई ‘नारी शक्ति’ करेगी. असम राइफल्स की मेजर खुशबू कंवर के नेतृत्व में महिला सैनिक परेड में हिस्सा लेंगी. सेना के मुताबिक, हर साल की तुलना में परेड में इस बार ज्यादा महिला सैनिक होंगी. इसके अलावा राजपथ पर एक महिला अफसर बाइक पर स्टंट भी करती दिखेगी. यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2019 Live Streaming: आज गणतंत्र दिवस परेड में होगा ‘नारी शक्ति’ का प्रदर्शन, यहां देख सकते हैं लाइव

भारतीय रेल तीन साल के अंतराल के बाद इस साल गणतंत्र दिवस परेड में अपनी झांकी प्रस्तुत करेगा. इस झांकी में ‘मोहनदास करमचंद गांधी के महात्मा गांधी बनने को दर्शाने के साथ साथ बुलेट ट्रेन और ट्रेन 18 को दर्शाया जाएगा. रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लालकिले तक के 8 किलोमीटर के परेड मार्ग पर कड़ी निगरानी के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं.