Republic Day 2019: देशभर में गणतंत्र दिवस की धूम, अमित शाह से लेकर वसुंधरा राजे तक इन नेताओं ने ऐसे मनाया राष्ट्रीय पर्व
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ दूसरे हिस्सों में भी गणतंत्र दिवस जोरो-शोरों से मनाया जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराया. अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
देशभर में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू हो चुकी है और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए किला किला मैदान की ओर जाएगी. इस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लाल किले तक के आठ किलोमीटर तक सुरक्षा के तमाम इंतेजाम किए गए हैं. इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर होने वाली परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां तथा विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां होंगी.
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ दूसरे हिस्सों में भी गणतंत्र दिवस जोरो-शोरों से मनाया जा रहा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर तिरंगा फहराया. अमित शाह ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. शाह ने ट्वीट कर लिखा 'भारतीय संविधान की महानता, लोकतंत्र की अजेयता एवं देश की एकता और अखंडता को समर्पित 'गणतंत्र दिवस' की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं'
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने दिल्ली में अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तिरंगा फहराया.
प्रयागराज में कुंभ मेला 2019 में संतों ने भी गणतंत्र दिवस मनाया.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने निवास तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल भुवनेश्वर में गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित हुए और तिरंगा फहराया.
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने विजयवाड़ा में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में गणतंत्र दिवस मनाया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजपथ पर झंडा फहराया. इस दौरान उनके साथ मुख्य अतिथि साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा भी मौजूद रहे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट जाकर अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अभी राजपथ पर देश पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है.