मोदी सरकार (Modi Government) ने शुक्रवार को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने से पहले घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) सिलेंडर की कीमतें घटा कर आम लोगों को राहत दी है. दरअसल, घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 1.46 रुपये सस्ती हो गई. जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये घटा है. सरकारी पेट्रोलियम ईंधन वितरण कंपनियों ने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में एक माह में लगातार तीसरी बार कमी की है. इसकी मुख्य वजह इस ईंधन पर टैक्स (Tax) का भार कम होना है.
देश की सबसे बड़ी रसोई गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की मध्य रात्रि से दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी जो अभी 494.99 रुपये है. इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गई है. इससे पहले एक दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 6.52 रुपये और एक जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी. यह भी पढ़ें- Train 18: देश की सबसे आधुनिक ट्रेन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' जल्द ही ट्रैक पर दौड़ेगी, देखें ट्रेन के अंदर का वीडियो
एलपीजी के दामों में कमी की अहम वजह इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत घटना और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार होना है. एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर बाजार कीमत पर लेने होते हैं. सरकार एक उपभोक्ता को साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी हर महीने अलग-अलग हो सकती है जो फॉरेन एक्सचेंज रेट और इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतों के औसत के अनुसार तय की जाती है.
भाषा इनपुट