भारत से भेजें गए भगवान बुद्ध के अवशेष थाईलैंड पहुंच गए हैं. आज 23 फरवरी को उनके अवशेष जुलुस के साथ थाईलैंड के पीएम प्रधानमंत्री स्रेत्थ थविसिन ने सनम लुआंग नामक शाही महल में स्थापित किये. इस समय जुलुस के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम किया गया. भगवान बुद्ध के साथ उनके दो शिष्यों अरहंत सारीपुत्त और महा मोग्ल्यान के भी अवशेष इसमें शामिल हैं.
देखें वीडियो :
#WATCH | Procession underway as holy relics of Lord Buddha are being taken from National Museum to Royal ground Sanam Luang in Bangkok, Thailand pic.twitter.com/6n7Y0U4O2p
— ANI (@ANI) February 23, 2024
भगवान बुद्ध के इन अवशेषों को भारत में अब तक काफी सहेज कर रखा गया है, इनमें से कुछ को थाईलैंड भिजवाया गया है. दरअसल थाईलैंड में बौद्ध धर्म के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं और इन्हीं अनुयायियों के देखने के लिए ये निशानियां वहां भेजी गई हैं, इन्हें 19 मार्च तक चार अलग-अलग जगहों पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा, ये अवशेष अभी तक मध्य प्रदेश के स्तूप में सुरक्षित तरीके से सहेजे गए थे.