रिलायंस जियो की इस फेक वेबसाइट से रहे दूर, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

अगर आपको कभी रिलायंस जियो की ऐसी कोई वेबसाइट दिखे जिसमें डीलरशिप और फ्रैंचाइजी लेने जैसी बाते लिखी हो तो तुरंत सावधान हो जाए. दरअसल यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है.

रिलायंस जियो (File Photo)

मुंबई: अगर आपको कभी रिलायंस जियो की ऐसी कोई वेबसाइट दिखे जिसमें डीलरशिप और फ्रैंचाइजी लेने जैसी बाते लिखी हो तो तुरंत सावधान हो जाए. दरअसल यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है. jiodealership.com नाम की एक ऐसी ही वेबसाइट है. जो लोगों से जियो डीटीएच के लिए डीलरशिप और फ्रैंचाइजी लेने के लिए आवदेन मांग रही है. साथ ही हर महीने लाखों की कमाई का दावा भी किया गया है.

साल 2016 में बेहद कम दर पर मोबाइल डेटा के साथ मुफ्त फोन कॉल और एसएमएस सर्विस ऑफर करके जियो ने दूरसंचार उद्योग में नई क्रांति का सूत्रपात किया था. इसके बाद रिलायंस जियो ने पिछले साल अपनी फाइबर आधारित ब्रांडबैंड व डीटीएच सेवा को शुरू करने का ऐलान किया. लेकिन अभी तक इसके शुरुआत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी तारीख नहीं बताई गई है. इसी का फायदा उठाने के लिए कुछ फ्रॉड लोगों ने रिलायंस जियो के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाई है. जिससे लोगों को लालच देकर आसानी से ठगा जा सके.

jiodealership.com के होम पेज पर मुकेश अंबानी का उनके परिवार सहित फोटो भी लगाया गया है. इसके नीचे ही जियो डीटीएच के लिए डीलरशिप और फ्रैंचाइजी देने की बात कही गई है. साथ ही इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी कहा गया है. आपको बता दें कि रिलायंस ने अपनी ऐसी किसी भी वेबसाइट होने से साफ मना कर दिया है.

Reliance Jio के नाम से चल रही फर्जी वेबसाइट

वेबसाइट में लोगों को बताया जा रहा है कि जियो देश भर में ऐसे 5 हजार स्टोर खोलने जा रहा है. इसलिए डीलरशिप या फिर फ्रैंचाइजी मिलने पर प्रति दिन उनकी कमाई 50 हजार रुपये हो जाएगी. आवेदन के दौरान लोगों से उनका नाम, पता, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, शहर और राज्य की जानकारियां मांगी जा रही है. हालांकि यह वेबसाइट एकदम झूठी हैं, इसलिए अपनी कोई भी जानकारी यहां साझा ना करे.

Share Now

\