Government Job: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का मौका, 10वीं-12वीं पास जल्दी करें आवेदन, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी पूरी डीटेल
Government Job: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्तियां दिल्ली जिला न्यायालय में चपरासी, ड्राइवर, चौकीदार और प्रोसेस सर्वर समेत कई पदों पर की जाएंगी.
Government Job: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्ती निकाली है. यह भर्तियां दिल्ली जिला न्यायालय में चपरासी, ड्राइवर, चौकीदार और प्रोसेस सर्वर समेत कई पदों पर की जाएंगी. कुल 142 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है और इसकी लास्ट डेट 18 अप्रैल 2024 है.
इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, देखें कहां-कहां निकली वैकेंसी?
डीएसएसएसबी भर्ती 2024:
शैक्षिक योग्यता:
प्रोसेस सर्वर- 10वीं पास, इसके अलावा 2 साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर वीकल का लाइसेंस अनिवार्य
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी- 10वीं पास होना अनिवार्य
बुक बाइंडर- 10वीं पास, इसके अलावा बुक बाइंडिंग का अनुभव अनिवार्य
सफाई कर्मचारी- 10वीं पास होना अनिवार्य
ड्राइवर/स्टाफ कार ड्राइवर- 10वीं पास, इसके अलावा 2 साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर वीकल का लाइसेंस अनिवार्य
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ एक्स सर्विसमैन/ महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फ्री है.
चयन के बाद सैलरी:
प्रोसेस सर्वर- पे स्केल 25500-81100/-
चपरासी- पे स्केल 21700 – 69100/-
बुक बाइंडर/सफाई कर्मचारी- पे स्केल 25500-81100/-
चौकीदार- पे स्केल 21700 – 69100/-