भारतीय रिजर्व बैंक ने की DHLF प्रशासक की मदद के लिए सलाहकार समिति की नियुक्त
भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र की कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड के प्रशासक को सलाह देने के लिए शुक्रवार को एक सलाकार समिति नियुक्त की है. आरबीआई ने डीएचएफएल के निदेशमंडल को निष्प्रभावी कर दिया था और आर. सुब्रमणि कुमार को कंपनी का प्रशासक नियुक्त कर दिया था.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने निजी क्षेत्र की कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड (Dewan Housing Finance Corporation Ltd) के प्रशासक को सलाह देने के लिए शुक्रवार को एक सलाकार समिति नियुक्त की है. आरबीआई ने डीएचएफएल के निदेशमंडल को निष्प्रभावी कर दिया था और आर. सुब्रमणि कुमार को कंपनी का प्रशासक नियुक्त कर दिया था.
आरबीआई ने कहा, "रिजर्व बैंक ने आरबीआई एक्ट 1934 की धारा 45 आईई 5(ए) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए आज डीएचएफएल के प्रशासक को कामकाज में मदद के लिए एक तीन सदस्यीय सलाहकार समिति गठित कर दी है."
यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए आरबीआई और सरकारी बैंकों के प्रमुख आज करेंगे मंथन, बड़े फैसले की उम्मीद
इस तीन सदस्यीय समिति में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नॉन-एक्जक्यूटिव चेयरमैन राजीव लाल, आईसीआईसीआई प्रुडेशियल लाइफ इंस्योरेंस के सीईओ एन.एस. कनन और एसोसिएशन ऑफ मुचुअल फंड्स इन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.एस. वेंकटेश शामिल हैं.