VIDEO: रत्नागिरी में दर्दनाक सड़क हादसा, जगबुड़ी नदी के पुल से 100 फीट नीचे गिरी कार; अंतिम संस्कार में जा रहे मुंबई के 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित खेड क्षेत्र में हुआ, जहां जगबुड़ी नदी के पुल से एक कार करीब 100 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में मुंबई के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

(Photo Credits ANI)

Ratnagiri Car Accident:  महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक बड़ा और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित खेड क्षेत्र में हुआ, जहां जगबुड़ी नदी के पुल से एक कार करीब 100 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में मुंबई के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

सुबह के समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना तड़के सुबह 5 से 5:30 बजे के बीच भरणा नाका के पास हुई, जब सभी लोग देवरुख में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. कार में सवार सभी लोग मिरा रोड-भायंदर और नालासोपारा इलाके के निवासी थे. यह भी पढ़े: Uttarakhand Car Accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, देवप्रयाग में अनियंत्रित कार नदी में गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत (Watch Video)

 रत्नागिरी में दर्दनाक सड़क हादसा

मृतकों के नाम

  1. मेधा परमेश पराडकर
  2. सौरभ परमेश पराडकर (22)
  3. मिताली विवेक मोरे (45)
  4. निहार विवेक मोरे (19)
  5. श्रेयस राजेंद्र सावंत (23)

कार चालक और एक अन्य गंभीर रूप से घायल

हादसे में परमेश पराडकर (कार चालक) और विवेक मोरे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दोनों को रत्नागिरी और खेड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

मौके पर पहुंची पुलिस, क्रेन से निकाली गई कार

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और महामार्ग सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे. कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला गया और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को नदी से बाहर निकाला गया.

खेड पुलिस जांच में जुटी

खेड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

Share Now

\