कुत्ते के नाम पर बने राशन कार्ड से लिया जा रहा था अनाज, आधार कार्ड से खुली पोल तो उड़ गए होश
पालतू कुत्ते के मालिक का नाम रसिंह बोदर है. उसके पास तीन राशन कार्ड है. इस राशन कार्ड में उसने के राशन कार्ड अपने कुत्ता के नाम किसी तरह से बनवा लिया था. इस पर वह पिछले एक साल से हर महीने पांच किलो अनाज भी ले रहा था.
भोपाल: आधार कार्ड के अनिवार्यता को लेकर चली सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद आज देश की सबसे बड़ी अदालत ने अनिवार्य कर दिया है. लेकिन आधार कार्ड से ही जुड़ा एक चौकाने वाला ऐसा मामला सामने आया है. जिसको सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जायेंगे. मामला कुछ इस तरह से है. मध्यप्रदेश के धार तहसील में रहने वाला एक शख्स जिसका नाम नरसिंह बोदर है. वह अपने पालतू कुत्ते के नाम पर पिछले एक साल से राशन की दूकान से अनाज ले रहा था. मामला उजागर होने के बाद से सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पालतू कुत्ते के मालिक नरसिंह बोदर के पास तीन राशन कार्ड है. इस राशन कार्ड में उसने एक राशन कार्ड अपने कुत्ते के नाम किसी तरह से बनवा लिया था. इस पर वह पिछले एक साल से हर महीने पांच किलो अनाज भी ले रहा था. यह भी पढ़े: हम शर्त लगाकर कहते हैं कि सिद्धू ने सचिन के बारे में जो ये पुराना किस्सा सुनाया उसे सुनकर आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर अनाज लेने को लेकर नरसिंह बोदर की पोल तब खुल गई. जब राशन विक्रेता कैलाश मारू ने उससे तीनों लोगों का आधार कार्ड पेश करने को कहा. उसने दो लोगों का आधार कार्ड तो आसानी से पेश कर दिया. लेकिन तीसरा कार्ड पेश नहीं किया, काफी पूछने के बाद उनसे बताया कि एक राशन कार्ड उसके पालतू कुत्ता जिसका नाम राजू है. उसके नाम से बना हुआ है. क्योंकि वह उसको अपने बेटे के समान मानता है. इसलिए उसने उसके नाम से राशन कार्ड बनवाया है. यह भी पढ़े: आतंकियों के निशाने पर उत्तर भारत, कई रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों को 10 अक्तूबर और 20 नवंबर के दिन उड़ाने की धमकी
बता दें कि इस घटना के खुलासा होने के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मचा गया है. वहीं, कानूनी कार्रवाई के डर से कुत्ते के मालिक नरसिंह बोदर घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. ज्ञात हो कि नरसिंह बोदर एक साल में अपने इस कुत्ते के नाम पर पांच किलों के हिसाब से आब 60 किलो अनाज राशन की दूकान से ले चुका है.