Amravati Shocker: मठ में नाबालिग के साथ कई महीनों से हो रहा था रेप, आश्रम में मौसी की मदद से किया जा रहा था घिनौना काम, अमरावती जिले की घटना से लोगों में रोष

अमरावती, महाराष्ट्र: अमरावती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अमरावती जिले के एक मठ में 17 साल की लड़की से रेप किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की मौसी की मदद से दो लोगों ने बलात्कार किया.इस घटना के बाद अमरावती जिले में सनसनी मच गई है. जिले के एक आश्रमशाला में ये कुकर्म किया गया है. इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अमरावती के रिद्धपुर के महानुभव आश्रम में इस 17 साल की नाबालिग के साथ ये रेप किया गया है. रिद्धपुर को महानुभव पंथ की काशी माना जाता है और और ऐसी पवित्र जगह पर इस तरह की घिनौनी हरकत के कारण लोगों में भी रोष फ़ैल गया है. इस रिपोर्ट को saamtv ने प्रकाशित किया है.ये भी पढ़े:Amravati: पति के द्वारा दिए गए उधार के पैसे वापस मांगने गई महिला के साथ दुष्कर्म, अमरावती के चांदुरबाज़ार की घटना

कई महीनों से पीड़िता पर किया जा रहा था अत्याचार

बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र और बालासाहेब इन दोनों ने मौसी की मदद से नाबालिग को बुलाया और इसके बाद उसपर अत्याचार किया. कई महीनों से पीड़िता पर अत्याचार शुरू था, जिसके कारण नाबालिग 8 महीने की प्रेग्नेंट भी हुई थी. इसके बाद उसने इसकी जानकारी मौसी को दी, लेकिन मौसी ने उसे मुंह बंद रखने के लिए कहा.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

इस घिनौनी हरकत के सामने आने के बाद शिरखेड़ पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीनों पर पॉक्सो के अंतर्गत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद अमरावती जिले में खलबली मच गई है.