नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध रामलीली मैदान का नाम बदलने वाला है. इस मैदान को अब नया नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रखने पर विचार किया जा रहा है. मैदान के नाम को बदलने को लेकर दिल्ली के उत्तरी एमसीडी के 4 से 5 सदस्यों ने प्रस्ताव भी दिया है. इस प्रस्ताव पर 30 अगस्त को चर्चा करने के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है. बैठक में अंतिम फैसला होने के बाद इस मैदान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रख दिया जाएगा.
दिल्ली का रामलीली मैदान ऐतिहासिक मैदानों में से एक है. यह मैदान कई आंदोलनों का गवाह रहा है. मुख्यतौर पर जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस दौरान पहला सबसे बड़ा आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में ही हुआ था. वही 2013 में आप पार्टी की जब दिल्ली में सरकार बनी थी उस समय अरविंद केजरीवाल ने सीएम और उनके कुछ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ इसी मैदान पर लिया था.
Delhi: North Delhi Municipal Corporation has proposed the renaming of Ramlila Maidan after former PM Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/js5bAPAyRq
— ANI (@ANI) August 25, 2018
रामलीली मैदान का नाम बदने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर तंज कसा है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि रामलीला मैदान का नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे. बदलना ही है तो भाजपा के प्रधानमंत्री का नाम बदल देना चाहिए. तब हो सकता है कि बीजपी को कुछ लोगों के वोट मिल जाएं
रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे
भाजपा को प्रधान मंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जायें। क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे। https://t.co/156uKuTQ7V
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2018
गौरतलब हो कि रामलीली मैदान के नाम बदलने को लेकर 30 अगस्त को चर्चा करने के बाद इस ऐतिहासिक मैदान का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रख दिया जाएगा. लेकिन देखे को रामलीली मैदान ही नही बीजेपी शासित कई राज्यों में कई प्रमुख स्थान और संस्थान का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रखा जा रहा है.