भारतीय खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें भारतीय रेलवे और ट्रेनों को निशाना बनाने की योजना है. यह साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर रची गई है. इस साजिश के पीछे भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी का हाथ है, जो भारत से भाग कर पाकिस्तान में छिपा हुआ है. हाल ही में उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत में फैले अपने स्लीपर सेल्स को ट्रेनों को निशाना बनाने और रेल को पटरी से उतारने के निर्देश देता नजर आ रहा है.
वीडियो में क्या दिखाया गया है?
इस वीडियो में घोरी न केवल ट्रेनों को निशाना बनाने की बात कर रहा है, बल्कि पेट्रोल पाइपलाइनों को भी निशाना बनाने और प्रेशर कुकर बम का उपयोग करने के तरीकों को विस्तार से बता रहा है. आपको बता दें कि कर्नाटक में हाल ही में प्रेशर कुकर बम ब्लास्ट की घटनाएं भी हुई हैं, जो इसी साजिश का हिस्सा हो सकती हैं.
पाकिस्तान में बैठे आतंकी फरहतुल्ला गोरी का भारत ट्रेनों को निशाना बनाने का निर्देश... वीडियो जारी कर किया खुलासा।#Pakistan #Terrorist #FarhatullahGhori #Railway pic.twitter.com/fb5nRITmyH
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 28, 2024
टेलीग्राम पर जारी हुआ वीडियो
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि लगभग तीन सप्ताह पहले टेलीग्राम पर जारी इस वीडियो के माध्यम से घोरी ने हिंदू नेताओं को निशाना बनाने और भारतीय सरकार के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की अपील की है. घोरी ने वीडियो में कहा कि "सरकार हमारी संपत्तियों को निशाना बना रही है और हमें कमजोर कर रही है, लेकिन हम जल्द ही वापस आएंगे और सरकार को हिला देंगे."
घोरी का नेटवर्क और उसकी योजनाएं
फरहतुल्लाह घोरी का दामाद शाहिद फैसल भी पाकिस्तान में बैठा हुआ है और दोनों ने दक्षिण भारत में एक मजबूत स्लीपर सेल नेटवर्क तैयार कर रखा है. बैंगलोर ब्लास्ट की पूरी योजना शाहिद फैसल ने तैयार की थी. 2020 में भारतीय सरकार ने फरहतुल्लाह घोरी को आतंकवादियों की सूची में डालकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी, लेकिन वह दक्षिण भारत में बैठे अपने स्लीपर सेल्स के माध्यम से आतंकी गतिविधियां चला रहा है.
ISIS के नाम पर चल रहा स्लीपर सेल
आतंकी संगठन ISIS के बैनर तले और ISI के इशारे पर फरहतुल्लाह घोरी कई भारतीय शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, उत्तर प्रदेश के युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करने की योजना बना रहा है. हालांकि, उसे केवल बैंगलोर के रमेश्वरम कैफे ब्लास्ट में ही सफलता मिली.
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत में आतंकवादी संगठन ISIS के नाम पर स्लीपर सेल्स चला रही है और युवाओं की भर्ती कर रही है. पाकिस्तान ने यह नया तरीका FATF से बचने के लिए अपनाया है.
यह खुलासा दर्शाता है कि पाकिस्तान के इशारे पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने कीझ साजिशें अब भी जारी हैं और भारतीय एजेंसियां इन्हें विफल करने में पूरी तरह सक्षम हैं.