नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज 73वां जन्मदिवस है. उनके जन्मदिन के इस अवसर पर देश भर के छोटे से लेकर बड़े-बड़े नेता उन्हें उनके जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है. रामनाथ कोविंद ने अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कानपुर वाले मकान को दान कर दिया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगातार 12 वर्षों तक राज्यसभा सांसद रहे. उसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
जिसमे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित तमाम लोगों का समावेश है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति जी के जन्मदिवस पर भुभकामनाएं. विभिन्न विषयों पर उनके ज्ञान और दृष्टिकोण से देश को काफी फायदा हुआ है. वे समाज के हर वर्ग से जुड़े हुए हैं. मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. यह भी पढ़े-जन्मदिन विशेष: जानें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी रोचक बातें
Best wishes to Rashtrapati Ji on his birthday. India has benefitted greatly from his wisdom and perspectives on various subjects. He has connected wonderfully with every section of our society. I pray for his long and healthy life. @rashtrapatibhvn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2018
वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनएं. हम दुआ करते है कि आज हमेशा खुश और स्वस्थ रहे.
Wish Hon'ble President of India Sh Ram Nath Kovind ji a very happy birthday. Best wishes for a long, happy and healthy life
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 1, 2018
राज्य मंत्री (आईसी) आरके सिंह ने भी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए देश के लिए उनकी उदार और समर्पित सेवा देने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा.
Greetings to the Hon'ble President of India, Shri Ram Nath Kovind on his birthday. His benevolent & devoted service to the nation; especially those who struggle for equality & dignity, defines him. May his experience & leadership guide the nation to new heights of development. pic.twitter.com/D3mPfSEYHS
— R. K. Singh (@RajKSinghIndia) October 1, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी अपने ट्विटर अकॉउंट से राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को इस तरह से जन्मदिन की बधाई दी.
Conveying my respects and good wishes to Ram Nath Kovind ji (@rashtrapatibhvn) on his birthday
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 1, 2018
राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन पर जानिए किन-किन लोगों क्या ट्वीट किया-
Warm greetings to Hon'ble President Ram Nath Kovind ji on his birthday. May he be blessed with a long and healthy life, and continue his dedicated service to the nation. @RashtrapatiBhvn
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 1, 2018
Birthday greetings to Shri Ram Nath Kovind ji, Hon'ble President of India. May God bless him with good health and a long life. @RashtrapatiBhvn
— Arun Jaitley (@arunjaitley) October 1, 2018
देश के माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आपकी दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/lA3VaD3M0c
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 1, 2018
भारत के गौरव एवं यशस्वी महामहिम राष्ट्रपति श्री #रामनाथ_कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें तथा इसी प्रकार हम सबका मार्गदर्शन करते रहें #RastrapatiBhawan #PresidentBirthday #RamnathKovind pic.twitter.com/XrZXq4lEER
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 1, 2018
रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 1 अक्तूबर 1945 को हुआ था. रामनाथ कोविंद के पिता माईकू लाल और माता जी का नाम स्वर्गीय कलावती कोविंद है. रामनाथ कोविंद तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं.