यूपी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- नहीं बनी बात तो संसद के जरिए कराएंगे राम मंदिर का निर्माण
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ( Photo Credit: ANI )

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट से बात नहीं बनी तो संसद से कानून बनाकर राम मंदिर बनेगा. उन्होंने यह बात एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान कहा था. उन्होंने कहा कि जब हमारे पास संसद में बिल लाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा तो हम राम मंदिर पर बिल लाने के बारे में सोचेंगे.

टीवी चैनल से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में केंद्र सरकार के पास पर्याप्त बहुमत होना जरुरी है लेकिन अभी राज्यसभा में केंद्र सरकार के पास बहुमत की पर्याप्त संख्या नहीं है इस बात से भलीभांति परचित हैं. बता दें कि राम मंदिर का मामला अदालत में विचाराधीन है.

राम मंदिर पर संतों को धैर्य रखने को कहा था योगी ने

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर संत समाज को धैर्य रखने की जरूरत है. इसका समाधान जल्द ही आएगा. इसके लिए सामाजिक तनाव को कम किए जाने की जरूरत है. महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे योगी ने संतों द्वारा राम मंदिर का मुद्दा बार-बार उठाए जाने पर कहा, "संतों को इस मुद्दे पर कुछ समय और धैर्य रखने की जरूरत है.