First Darshan of Shri Ram Lalla: पहली बार दिखा रामलला का दिव्य चेहरा! मूर्ति की पूर्ण तस्वीर आई सामने
(Photo : X)

First Darshan of Shri Ram Lalla: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की विग्रह का पहला पूर्ण दर्शन भक्तों को मिल चुका है. 18 जनवरी को गुरुवार के दिन हुए मूर्ति स्थापना समारोह के बाद रामलला की तस्वीरें शुक्रवार को सामने आईं, जिससे भक्तों में अपार हर्ष व्याप्त है.

अब तक गर्भगृह से आने वाली तस्वीरों में सिर्फ मूर्ति का एक हिस्सा ही दिखाई देता था, जिससे भक्तों की उत्सुकता और बढ़ जाती थी. लेकिन अब पूरी मूर्ति के दर्शन हो पाने से उनके मन में असीम आनंद है. 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दिन रामलला की प्रतिमा का विधिवत पूजन-अर्चन कर उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा दी जाएगी. इस महान अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन सुबह से ही अयोध्या में भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा और भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। समारोह के दौरान रामलला की प्रतिमा को पंचामृत, गंगाजल, चंदन, कुमकुम आदि से स्नान कराया जाएगा। इसके बाद मंत्रोच्चार के साथ उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है. इस अनुष्ठान के माध्यम से मूर्ति में देवता के प्राण का संचार किया जाता है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या का राम मंदिर हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक बन जाएगा.

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से लाखों भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं.