अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम हुआ शुरू, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के चीफ महंत नृत्य गोपाल दास ने रामलला के दर्शन कर की पूजा
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मंगलवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और आज से राम मंदिर के निर्माण की घोषणा की.
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास (Ram Janmabhoomi Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने मंगलवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और आज से राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण की घोषणा की. निर्माण कार्य शुरू होने से पहले, राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत ने आज सुबह पूजा की. 27 वर्षों के बाद, 25 मार्च, 2020 को, भगवान राम लल्ला को अयोध्या में बने मंदिर से बाहर ले जाया गया और मूर्ति को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मानस भवन में एक पालकी में स्थानांतरित कर दिया गया.
महंत नृत्य गोपाल दास ने आज राम जन्मभूमि में राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया. महंत नृत्य गोपाल दास ने ऐलान किया कि मंदिर निर्माण का कार्य शुभारंभ हो चुका है. बीते दिनों रामलला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट करने के दरमियान रामलला के प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी ने ही राम लला को अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया था. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिला 4.70 करोड़ रुपये का दान.
महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, रामलला का दरबार बहुत ही पवित्र स्थान है. राम मंदिर का कार्य भी शुरू हो चुका है. राम मंदिर निर्माण का कार्य काफी बड़ा है. काम काफी दिन चलेगा, अभी और मशीनें आएंगी लेकिन रामलला के परिसर में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो चुका है.'
वहीं इस बीच अयोध्या (Ayodhya) में भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब तक 4.70 करोड़ रुपये का दान आ चुक है. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है, "भक्तो की कामना है कि पैसों की कमी के चलते राम मंदिर निर्माण में कोई बाधा ना उत्पन्न हो और भव्य और दिव्य गगनचुंबी राम मंदिर का निर्माण हो यही इसीलिए वह दान दे रहे है."