Raksha Bandhan 2022: पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन मोहसिन शेख ने भेजी राखी, कहा- 'हर बार वही बनें प्रधानमंत्री'
(Photo Credits: Twitter)

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पाकिस्तान (Pakistan) से एक महिला ने आगामी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) की शुभकामनाएं देते हुए राखी भेजी है और साथ ही उपर वाले से दुआ की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 के लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करते हुए भारत की बागडोर संभालते रहें. पाकिस्तान की रहने वाली कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहबोली बहन (PM Narendra Modi Pakistani Sister) बताती हैं. CWG 2022: 'केजरीवाल जी, न इनाम मिला-न सहायता'...मेडल विजेता दिव्या ने शिकायती लहजे में बयां किया दर्द

पाकिस्तानी महिला कमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की है और साथ ही उन्होंने साल 2024 के आयोजित होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अग्रीम शुभकामनाएं दी हैं.

एएनआई (ANI) के मुताबिक कमर मोहसिन शेख ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं और इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बार रक्षबंधन पर मुझे जरूर दिल्ली बुलाएंगे. मैंने राखी बांधने की सारी तैयारियां कर ली हैं. उनके लिए मैंने खुद ही रेशमी रिबन से कढ़ाई करके राखी बनाई है."

भविष्य में भी प्रधानमंत्री मोदी की ताजपोशी को लेकर आश्वस्त होते हुए कमर ने कमर मोहसिन शेख , "इसमें कोई संदेह नहीं की साल 2024 में होने वाले चुनाव के बाद भी वें ही प्रधानमंत्री बनेंगे. वह प्रधानमंत्री पद के सच्चे हकदार हैं क्योंकि उनके पास देश पर शासन करने की सारी क्षमताएं मौजूद हैं. मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनते रहें."

मोहसिन शादी के बाद अहमदाबाद में सैटल हो गईं. उन्होंने बताया, 'हम मोदी को पिछले 30-35 सालों से जानते हैं. पहली बार दिल्ली में मुलाकात हुई थी. जब उन्हें पता चला कि मैं कराची से हूं और अहमदाबाद में शादी हुई है तो उन्होंने मुझे बहन बोला. मेरा भी कोई भाई नहीं था, इसलिए कुछ साल बाद रक्षाबंधन पर जब हम दोबारा दिल्ली गए तो मैंने उन्हें राखी बांधी. बीते 26 साल से ये सिलसिला बना हुआ है.'