Rajya Sabha Elections 2020: वाईएसआर कांग्रेस को आंध्र प्रदेश की सभी 4 राज्यसभा सीटों पर मिली जीत
राज्यसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार डाले गए वोट में वाईएसआर कांग्रेस को सभी चरों सीटों पर जीत मिली हैं.
Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार डाले गए वोट में वाईएसआर कांग्रेस को सभी चरों सीटों पर जीत मिली हैं. रिक्त इन सभी चारों सीटों पर वाईएसआर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. जो इस चुनाव में आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 विधायकों की संख्या बल के साथ ही वाईएसआर पार्टी के सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब हुए. वहीं इस चुनाव में तेलुगू देशम पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा था. लेकिन पार्टी के सभी उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा.
वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान से खबर है कि राज्यसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (BJP)दो सीट जीतने में कामयब हुई. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत से संतोष करना पड़ा. वहीं राजस्थान में कांग्रेस को दो सीटों पर तो भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल की हैं. यह भी पढ़े: Rajya Sabha Elections 2020: राज्यसभा में 9 सीटों के साथ बढ़ सकती है बीजेपी की ताकत, ऊपरी सदन में NDA छू सकती है 100 का आंकड़ा
वाईएसआर कांग्रेस को सभी चार सीटों पर जीत:
बता दें कि देश के 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. हालांकि, 10 राज्यों की 24 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव होना था लेकिन दो राज्यों की पांच सीटों पर बिना विरोध उम्मीदवारों का चयन हो गया है. 19 राज्यसभा सीटों के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाला गया. जो चुनाव होने के बाद जीते हुए उम्मीदवारों के परिणाम आ रहे हैं.