Rajni Priya Arrested: सीबीआई ने 1,000 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी रजनी प्रिया को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को बिहार के भागलपुर स्थित गैर सरकारी संगठन सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रजनी प्रिया को गिरफ्तार किया है.

रजनी प्रिया (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को बिहार के भागलपुर स्थित गैर सरकारी संगठन सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रजनी प्रिया को गिरफ्तार किया है. प्रिया 1,000 करोड़ रुपये के सृजन घोटाले के सिलसिले में फरार थीं. उन्हें उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया है.

पटना की एक अदालत ने रजनी प्रिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. सीबीआई ने रिकॉर्ड में हेराफेरी कर 1,000 करोड़ रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में 24 मामले दर्ज किए थे. यह घोटाला भागलपुर स्थित एनजीओ के संस्थापक-सचिव की मृत्यु के बाद सामने आया था. PM Modi: शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशकों को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा से दी यह सलाह

बिहार सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली थी. आरोप लगाया गया था कि उक्त एनजीओ के अधिकारियों ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके उक्त एनजीओ के खातों में सरकारी धन की हेराफेरी करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ साजिश रची थी.

एनजीओ के संस्थापक-सचिव की बहू रजनी प्रिया इस घोटाले की मुख्य आरोपी हैं, जो जांच की शुरुआत से ही फरार थीं. अदालत ने उन्हें भगोड़ा अपराधी भी घोषित कर दिया था. लगातार प्रयासों के बाद सीबीआई ने प्रिया को ढूंढ लिया और साहिबाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

Share Now

\